Sunday, August 15, 2010

भारत की स्वतंत्रता की ६३वी वर्षगांठ

आज दिनांक 15 अगस्त, 2010 को भारत की स्वतन्त्रता की 63वीं सालगिरह के अवसर पर महानगर, लखनऊ स्थित उत्तर प्रदेश सचिवालय कालोनी में सेक्रेटरियेट एवेन्यू वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान अध्यासियों एवं उनके बच्चों के साथ विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए और बड़ी धूम-धाम से मनाई गई। सर्वप्रथम प्रातः काल एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा झण्डारोहण किया गया तथा समस्त अध्यासियों के साथ ‘‘जन गण मन......’’ का गायन किया गया। तत्पश्चात् सभी लोगों के बीच मिष्ठान्न वितरण किया गया और अध्यासियों के बच्चों के बीच एथलेटिक्स प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें निम्नलिखित बच्चों ने अपनी-अपनी प्रतिभा दिखाईः- एथलेटिक्स की समस्त प्रतियोगिताएं सेक्रेटरियेट एवेन्यू पार्क में आयोजित की गईं जिनमें से नर्सरी से कक्षा-2 तक के छात्र एवं छात्राओं की सामूहिक दौड़ में प्रथम स्थान मनी तिवारी, द्वितीय स्थान शारिक एवं तृतीय स्थान शिवम ने प्राप्त किया। कक्षा-3 से कक्षा-5 तक के छात्र एवं छात्राओं की सामूहिक दौड़ में प्रथम स्थान ऋषि तिवारी, द्वितीय स्थान सूर्यांश सिंह एवं तृतीय शिवम् कैथल ने प्राप्त किया। कक्षा-6 से कक्षा-8 तक के छात्रों की दौड़ में प्रथम स्थान अतुल, द्वितीय स्थान मो.फुरकान तथा तृतीय शान्तनु पाण्डेय ने प्राप्त किया। कक्षा-6 से कक्षा-8 तक छात्राओं की दौड़ में प्रथम कुमारी भावना द्वितीय कु. निष्ठा यादव तृतीय स्थान कुमारी अंशिता श्रीवास्तव ने प्राप्त किया। कक्षा-9 से ऊपर छात्रों की दौड़ में प्रथम स्थान अश्वनी कुमार, द्वितीय स्थान अभिषेक सिंह चौहान एवं तृतीय स्थान प्रतीक त्रिपाठी ने प्राप्त किया। कुर्सी दौड़ की समस्त प्रतियोगिताएं क्लब भवन में आयोजित की गईं जिनमें नर्सरी से कक्षा-2 तक के छात्र एवं छात्राओं की सामूहिक कुर्सी दौड़ में प्रथम स्थान आयुष कुमार, द्वितीय स्थान जतिन काण्डपाल तथा तृतीय स्थान मनी तिवारी ने प्राप्त किया। कक्षा-3 से कक्षा-6 तक के छात्र एवं छात्राओं की सामूहिक कुर्सी दौड़ में प्रथम समर्थ प्रधान द्वितीय सूर्यांश सिंह तृतीय शिवम् कैथल ने प्राप्त किया। कक्षा-7 से ऊपर के छात्रों की कुर्सी दौड़ में प्रथम प्रशान्त श्रीवास्तव, द्वितीय स्थान शान्तनु पाण्डेय तथा तृतीय साहिल ने प्राप्त किया। कक्षा-7 से ऊपर की छात्राओं की कुर्सी दौड़ में प्रथम कुमारी दीप्ति चौहान, द्वितीय कुमारी नीलाक्षी तृतीय कुमारी महिमा ने प्राप्त किया।चित्रकला की प्रतियागिता क्लब भवन में आयोजित की गईं जिनमें नर्सरी से कक्षा-2 तक के छात्र एवं छात्राओं को ‘‘स्वतंत्रता दिवस समारोह’’ के दृश्य पर चित्र बनाने हेतु दिया गया और यशांश सिंह ने प्रथम स्थान, सारिक ने द्वितीय स्थान तथा लव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा-3 से कक्षा-8 तक के छात्र एवं छात्राओं को ‘‘हमारा पर्यावरण’’ विषय पर बनाई गई पेन्टिंग में प्रथम स्थान सूर्यांश सिंह, द्वितीय स्थान कुमारी अंशिता श्रीवास्तव तथा तृतीय स्थान शिखर सिंह ने प्राप्त किया। कक्षा-9 से ऊपर के छात्र एवं छात्राओं को ‘‘जय जवान जय किसान’’ विषय चित्र बनाने हेतु दिया गया जिसमें प्रथम स्थान गौरव जायसवाल, द्वितीय स्थान कुमारी अर्पणा तथा तृतीय स्थान कुमारी शुभ्रा सिंह ने प्राप्त किया।क्लब भवन के हॉल में सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें कक्षा-8 तक के छात्र एवं छात्राओं की सामूहिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लक्ष्य चावला, द्वितीय स्थान सलिल मिश्रा तथा तृतीय स्थान कुमारी महिमा सिंह ने प्राप्त किया। कक्षा-9 से कक्षा-12 तक छात्र एवं छात्राओं की सामूहिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अश्विनी कुमार, द्वितीय स्थान वसुन्धरा तथा तृतीय प्रतीक त्रिपाठी ने प्राप्त किया। उपरोक्त प्रतियोगिताओं के अतिरिक्त एसोसिएशन द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में विशिष्ट योग्यता प्रदर्शित करने एवं हाईस्कूल तथा इण्टरमीडिएट उत्तीर्ण करने वाले अध्यासियों के प्रतिभावान बालक एवं बालिकाओं को भी पुरस्कृत किया गया। जिसमें इण्टरमीडिएट के राहुल रावत पुत्र श्री संतोष कुमार रावत ने आईसीएसई बोर्ड में 92.25 प्रतिशत,कु. शेफाली दीक्षित पुत्री श्री राजेश कुमार दीक्षित ने आईसीएसई बोर्ड में 80.33 प्रतिशत तथा कु. अर्चना रंजन पुत्री श्री अनन्त राम ने उ.प्र. बोर्ड में 73 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। हाईस्कूल के ऋषभ परमार पुत्र श्री नीलेश कुमार सिंह ने आईसीएसई बोर्ड में 93.8 प्रतिशत, अभिषेक सिंह चौहान पुत्र श्री देवेन्द्र सिंह चौहान ने आईसीएसई बोर्ड में 92.4 प्रतिशत, रचित सक्सेना श्री संतोष कुमार सक्सेना ने आईसीएसई बोर्ड में 92 प्रतिशत, कु. पूजा द्विवेदी श्री योगेन्द्र प्रसाद दुबे ने सीबीएसई बोर्ड में 91.3 प्रतिशत, अभिनव कुमार यादव श्री अजय कुमार यादव ने सीबीएसई बोर्ड में 91.2 प्रतिशत, कु.निकिता चौधरी श्री अमर सिंह ने सीबीएसई बोर्ड में 89.3 प्रतिशत, कु. वसुन्धरा श्री राजकुमार ने सीबीएसई बोर्ड में 87.4 प्रतिशत, कु. श्रेष्ठा जायसवाल श्री सुभाष चन्द्र ने आईसीएसई बोर्ड में 87 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कार्यक्रम के सफलता पूर्वक सम्पन्न कराने में कालोनी अध्यासियों द्वारा अपना बहुमूल्य समय एवं सहयोग प्रदान किया गया। इनमें से श्री विजय कुमार, श्री सईदुल हसन, श्री नीलेश कुमार सिंह, श्री अरविन्द कुमार सिंह, श्री उदय प्रताप सिंह, श्री चन्द्रशेखर जोशी, श्री काशीनाथ तिवारी, श्री आर.के. कैथल, श्री राजेन्द्र कुमार, श्री विनोद कुमार तिवारी एवं कार्यकारिणी के सदस्य श्री मानस मुकुल त्रिपाठी एवं श्री अजय सिंह द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री अशोक कुमार सिंह तथा संचालन सचिव, श्री देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा किया गया।

No comments:

Post a Comment