मेरी अमरनाथ धाम यात्रा वर्ष २००७

माता खीर भवानी के मन्दिर में

अमरनाथ धाम की यात्रा का रूट मैप







सायंकाल शेषनाग तक की यात्रा पूरी करने के बाद कुछ राहत की साँस! चलो रात्रि विश्राम कर दिन भर की थकान मिटाने का अवसर मिला है!
देश हमें देता है सब कुछ, हम भी तो कुछ देना सीखें! अंधकार को क्यों धिक्कारें अच्छा हो एक दीप जलाएँ!
मेरी अमरनाथ धाम यात्रा वर्ष २००७
सायंकाल शेषनाग तक की यात्रा पूरी करने के बाद कुछ राहत की साँस! चलो रात्रि विश्राम कर दिन भर की थकान मिटाने का अवसर मिला है!
No comments:
Post a Comment